युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने की युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंडी से फल खरीदने आया बाइक सवार नही पंहुचा घर, पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज की है
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राघुवाला निवासी सलीम पुत्र अलीजान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि सोमवार को उसका पुत्र शमीम अहमद (उम्र- लगभग 25 वर्ष) अपनी मोटर साईकिल टीवीएस स्पोर्ट्स नम्बर यूपी 21 एसी 5802 से ठाकुरद्वारा-रतूपुरा मार्ग स्थित सब्जी मण्डी से फल लेने गया था। तहरीर में कहा गया है कि उस का पुत्र उक्त मोटर साईकिल सहित कल से गायब है । प्रार्थी के परिवार वालों द्वारा काफी ढूंढने पर भी अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।