यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : देवरानी की बुखार से हुई मौत के बाद उसकी आरष्टी के दिन जेठानी की भी बुखार से मौत हो गई। 13 दिन में एक ही परिवार में दो मौत होने से परिवार मे कोहराम के साथ ही दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफ़ नगर निवासी रामप्रसाद की पत्नी की 13 दिन पूर्व बुखार से मृत्यु हो गई थी। बुधवार को उसकी आरष्टी की औपचारिकताएं पूरी होनी थी। तीन दिन पूर्व उसके भाई प्रेम सिंह की पत्नी गजना देवी को बुखार आया था। परिजनों ने पहले उसे स्थानीय डाक्टरों को दिखाया।
बाद में उसको धामपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आराम न होने पर काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में ले गए। मंगलवार की रात को गजना देवी ने भी दम तोड दिया। 13 दिन के भीतर एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत होने से जंहा परिवार में कोहराम मचा हुआ है वंही इस बीमारी को लेकर गांव में दहशत है। इससे पहले भी शरीफ नगर व आसपास और नगर समेत करीब दर्जन भर लोगों की बुखार से जान जा चुकी है।