वन महोत्सव के मौक़े पर प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई गई
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर वन महोत्सव के अंतर्गत नगर निगम द्वारा ककरा स्थित शमशान घाट में मियांवाकी तकनीक पर आधारित बेल, आम, सहजन, आंवला आदि पौधे रोपित किए।
इसके अतिरिक्त उपस्थित सफ़ाईकर्मियों को वर्षा ऋतु में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी को Rain Coat (बरसाती) का वितरण किया गया तथा प्लास्टिक यूज़ न किए जाने के संकल्प के साथ सभी को कपड़े का थैला प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
इस मौक़े पर ककरा पार्षद सईद खाँ, मक्कू बजरिया पार्षद शिवओम सक्सेना, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी, डीपीएम सैफ़ सिद्दीक़ी, एई जल पीसी आर्या इत्यादि मौजूद रहे।