न्यायालय के आदेश पर दहेज लोभी पति सहित कई पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज़ लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल कर तीन तलाक दे दी, विवाहिता की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दहेज लोभी पति सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर निवासी एक विवाहिता ने न्यायालय से शिकायत करते हुए कहा था कि उसकी शादी 21 अगस्त 2022 को थाना भजनपुरा नई दिल्ली निवासी जावेद पुत्र मौ0 ताहिर के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी में मेरे माता पिता व भाई ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था । विवाहिता का कहना था कि शादी में मिले दहेज से उसके ससुराल वाले खुश नही थे।
और इसी को लेकर आय दिन उसे प्रताड़ित करने लगे और एक राय होकर 25 लाख रुपये लाने की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करते थे। विवाहिता का ये भी आरोप था कि जब वह गर्भवती थी तो उक्त सभी ने उसका गर्भ गिराने के उद्देश्य से उसके पेट मे लात मार दी और उसे घर से निकाल दिया।
बाद में उसे मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ। इस मामले में जब उसके द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई तो आरोपियों ने माफी मांग ली और भविष्य में उसे प्रताड़ित न करने की बात कहते हुए विवाहिता को घर ले गए। आरोप है कि एक दिन जब उसका पति काम करने फैक्ट्री गया हुआ था तभी उसका जेठ तनवीर उसके कमरे में घुस आया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया। उसने इस घटना की शिकायत अपने ससुराल वालों से की तो उसके साथ पुनः मारपीट की गई।
इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति जावेद, ससुर ताहिर, सास फरीदा,जेठ तनवीर देवर अनस के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।