न्यायालय के आदेश पर तीन अज्ञात सहित 6 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज,
यकीन विकट
ठाकुरद्वारा : महिला को तमंचे के बल पर गाली गलौज कर धमकाने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर तीन अज्ञात सहित 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा करीम निवासी सेवकली पत्नी स्व कुंवर सेन ने न्यायालय से शिकायत की थी कि 6 सितम्बर 2024 को 4 बजे वह अपने घर में थी इसी दौरान रामफल पुत्र हेमराज सुमित व विशाल पुत्रगण रामफल निवासीगण मोहल्ला जुलाहान वार्ड नं7 जसपुर व तीन अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुस आए और आते ही गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि उसने गालियों का विरोध किया तो उन्होंने तमंचे निकालकर उसके ऊपर तान दिए और उसके साथ अभद्रता करते हुए घर से बाहर खीचने लगे।
शोर मचाने पर मौके पर लोगो को आते देख आरोपी उसका मकान खाली न करने तथा कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता का कहना है कि उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गयी। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।