न्यायालय के आदेश पर एक नामजद तथा चार अज्ञात पर गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संपत्ति को लेकर विवाद में घर मे घुसकर मारपीट करने तथा महिला को बुरी नीयत से दबोचने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर एक नामजद तथा 4 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबलपुर निवासी और हाल निवासी पुतली घर रोड एफ सी आई गोदाम गली नम्बर9 लाइन पार मंझोला निवासी कोविद देवी पत्नी लोकेंद्र सिंह ने न्यायालय से शिकायत की थी कि वह सबल पुर में अपने पैतृक घर में रहती है। शिकायत में कहा गया है कि उसका जीजा प्रेम सिंह पुत्र रमेश शर्मा उसकी पैतृक संपत्ति पर नज़र रखता है और उसे हड़पना चाहता है। दिनांक 19 फरवरी को दिन में11 बजे उसका पति कुछ सामान लेने गांव में गया था।
और वह घर में अकेली थी। आरोप है कि तभी प्रेम सिंह निवासी मोहल्ला जी09जांसा फ्लेट15 एस आर पी मछीर गली त्रिविकार नगर चेन्नई 82 अपने साथ चार अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस आया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि तुमने अभी तक मकान नही छोड़ा है।मकान छोड़कर चली जा वरना तुझे और तेरे पति को जान से मार देंगे। आरोप ये भी है।
कि इतना कहते हुए प्रेम सिंह ने उसे बुरी नियत से दबोच लिया और उसके कपड़े भी फाड़ दिए।उसके शोर मचाने पर गांव के बहुत से लोग आ गए जिन्होंने उक्त लोगों को ललकारा तो सभी उसे धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।