रास्ते में घेर कर की युवक के साथ मारपीट, तमंचा तान कर दी जान से मारने की धमकी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पुलिस की मुखबरी करने के शक में युवक को घेर कर उसके साथ मारपीट कर उसपर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मोहल्ला मनिहारान निवासी मोहसिन पुत्र जहूर अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वार्ड नंबर 2 निवासी एक व्यक्ति अपने कई साथियों के साथ मिलकर गैर कानूनी काम करता है जिसकी वजह से पुलिस उनकी पूछताछ कर रही थी।
आरोप है कि उक्त लोगो ने पुलिस की मुखबरी करने के शक में बीती 15 सितंबर की रात करीब 8 बजे उसे रास्ते में घेर लिया तथा गाली गलौच और मारपीट करते हुए उसपर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहें है। पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।