प्रेमी संग निकाह की ज़िद पर अड़ी प्रेमिका, कोतवाली में डाला डेरा
यामीन विकट
Thakurdwara News : रात 3 बजे प्रेमी के घर पँहुची प्रेमिका, प्रेमी का दरवाजा नही खुला तो नाराज़ प्रेमिका ने कोतवाली में डेरा डाल दिया और निकाह की ज़िद पर अड़ गई।
बीती रात लगभग 3 बजे नगर के मोहल्ला ईदगाह रोड की रहने वाली एक युवती धोबियान मस्ज़िद रोड निवासी अपने प्रेमी के घर जा पँहुची।अचानक घर के दरवाजे पर प्रेमिका को आते देख प्रेमी सहित उसके सभी परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने घर का दरवाजा नही खोला। इस दौरान प्रेमिका ने बहुत कोशिश की लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी उल्टे उसे घर के अंदर से ही धमका कर भगाने का प्रयास किया गया।
इस बात से नाराज होकर प्रेमिका ने कोतवाली में डेरा डाल दिया और प्रेमी के साथ निकाह की ज़िद पकड़ ली। प्रेमी पक्ष के कुछ लोग कोतवाली पँहुचे और युवती को घण्टो तक समझाया गया कि घर में बैठकर समस्या को हल कर लिया जाएगा। तब कंही जाकर प्रेमिका शांत होकर वापस लौट आयी। बताया गया है कि पिछले 5 वर्षों से दोनो का प्रेम प्रसंग चला आ रहा है युवती का कहना है कि उसके प्रेमी ने उसके साथ शादी का वादा कर उसका शारिरिक शोषण किया है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। ये मामला नगर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।