फिर से एक बार देबूजीत सिंह यादव उत्तर प्रदेश के एकमात्र राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी बने

Advertisements

यामीन विकट

कानपुर एल0एन0आई0पी ग्वालियर में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित फिटनेस टेस्ट दिनांक 18 अक्टूबर को आयोजित हुआ जिसमें पूरे भारत से रेफरियो ने हिस्सा लिया और उत्तर प्रदेश से कानपुर के निवासी फुटबॉल के राष्ट्रीय रेफरी देबूजीत सिंह यादव ने फिटनेस टेस्ट पास किया यह सफलता प्राप्त करने में उत्तर प्रदेश से सिर्फ देबूजीत सिंह यादव ही एकमात्र राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी हैं यह उत्तर प्रदेश के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

 

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/information-given-to-girls-and-women-by-the-womens-safety-team/

देबूजीत सिंह यादव इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है आई लीग सेकेड डिवीजन, संतोष ट्रॉफी, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, यूथ लीग जैसे बड़े राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देबूजीत सिंह यादव अपना योगदान दे चुके हैं देबूजीत सिंह यादव की सफलता पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने एवं जिला फुटबॉल के सचिव अजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं प्रदान की और उत्तर प्रदेश फुटबॉल जगत में खुशी की लहर दौड़ गईl

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/maharaja-agrasen-jayanti-celebrated-with-enthusiasm/

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *