यामीन विकट
कानपुर एल0एन0आई0पी ग्वालियर में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित फिटनेस टेस्ट दिनांक 18 अक्टूबर को आयोजित हुआ जिसमें पूरे भारत से रेफरियो ने हिस्सा लिया और उत्तर प्रदेश से कानपुर के निवासी फुटबॉल के राष्ट्रीय रेफरी देबूजीत सिंह यादव ने फिटनेस टेस्ट पास किया यह सफलता प्राप्त करने में उत्तर प्रदेश से सिर्फ देबूजीत सिंह यादव ही एकमात्र राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी हैं यह उत्तर प्रदेश के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
देबूजीत सिंह यादव इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है आई लीग सेकेड डिवीजन, संतोष ट्रॉफी, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, यूथ लीग जैसे बड़े राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देबूजीत सिंह यादव अपना योगदान दे चुके हैं देबूजीत सिंह यादव की सफलता पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने एवं जिला फुटबॉल के सचिव अजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं प्रदान की और उत्तर प्रदेश फुटबॉल जगत में खुशी की लहर दौड़ गईl
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/maharaja-agrasen-jayanti-celebrated-with-enthusiasm/