चोरी की भेस व उसके लवारे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भेस व उसके लवारे को चोरी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निर्मल पुर निवासी विष्णु कुमार पुत्र चित राज सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके घेर में उसकी भेस व लवारा बंधा हुआ था। बुधवार की सुबह 4 बजे जब वह चारा डालने के लिए घेर में गया तो उसकी भेस व लवारा वँहा नही थे।जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया जा चुका था। इस घटना के बाद उसके परिवार वालो ने भेस की तलाश शुरू कर दी और तलाश करते हुए नगर के वार्ड नम्बर17 में एक गली में पँहुचे जंहा मोहम्मद जुबेर पुत्र मुजफ्फर उसकी भेस व लवारे को लिए खड़ा था मैंने अपनी भेस व लवारे को पहचान लिया और आरोपी को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर डायल 112 की मदद से आरोपी को चोरी के पशुओं सहित कोतवाली लाया गया। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।