नाबालिग लड़की को भगा ले जाने पर एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 16 वर्षीय लड़की को भगा ले जाने की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायन पुर छंगा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव का ही रहने वाला विकास उर्फ़ नन्हे पुत्र ऋषिपाल सिंह उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इस अपनी लड़की के बारे में आरोपी से जानकारी की तो उसने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। कोतवाली पुलिस ने घटना की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।