अवैध कच्ची शराब बनाते एक आरोपी गिरफ्तार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए 35 लीटर यूरिया अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
आबकारी विभाग और कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से क्षेत्र के गांव राजूपुर मिलक निवासी विशाल पुत्र ब्रह्म स्वरूप को उसके घर के पीछे गन्ने के खेत से छापा मारकर 35 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण व यूरिया सहित गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।