महिलाओं पर फब्तियां कसने के आरोप में एक गिरफ्तार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जाती महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले एक आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गुरूवार को एक मुखबिर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि नगर के बाबू रामपाल सिंह द्वार के निकट एक युवक आती जाती महिलाओं और लड़कियों पर अश्लील हरकतें करते हुए फब्तियां कस रहा है जिससे वँहा से गुजरने वाली महिलाओं को काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है।
इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पँहुच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम वसीम पुत्र छुट्टू सईद निवासी वार्ड नं 21 बताया है।कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।