एक तमंचे और दो ज़िंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली पुलिस ने बीती रात पौने ग्यारह बजे गश्त के दौरान ग्राम सरकड़ा करीम के निकट पुलिया के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में घूमते हुए हिरासत में लिया। पुलिस को इसकी तलाशी के दौरान इसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दीपक यादव पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम असलेम पुर बताया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और उसपर एन डी पी एस तथा धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।