स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को ब्लॉक के सभागार में सफाई स्वच्छता अभियान को लेकर सफाई कर्मचारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डा0 वीर सिंह सैनी जिला अध्यक्ष सैनी सभा ब्लॉक प्रमुख रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों को बताया कि हमें अपने काम के प्रति हमेशा तैयार रहना चाहिए क्योंकि स्वच्छता से बीमारियों को कम किया जा सकता है और स्वच्छता से गांव में जमा कचरे को गांव से बाहर इकट्ठा करके उसे नष्ट करना चाहिए ताकि गंदगी से पनपने वाली बीमारियों से गांव को मुक्त कराया जा सके।
और सभी को स्वच्छता का संदेश देना चाहिए इसीलिए सभी कर्मचारियों को अपने क्षेत्र की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और समय पर अपनी ड्यूटी पर जाना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की शिकायत ना मिले। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद गुप्ता, ए डी ओ पंचायत योगेंद्र सिंह सैनी, राजेंद्र सिंह सैनी, सफाई कर्मचारी अध्यक्ष मुकेश कुमार, संजय कुमार, योगेश कुमार, राम सिंह,राजवीर सिंह, मदन सिंह, अशोक कुमार, राजेश कुमार, मीना कुमारी, आदि सभी सफाई कर्मचारी व सम्मानित अधिकारी उपस्थित रहे।