तेज़ रफ़्तार डंपर ने रौंदा, एक की मौत एक गम्भीर रूप से हुआ घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सड़क दुर्घटना में एक व्रद्ध की मौत हो गई जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पी एम के लिए भिजवा दिया है।
बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रामनगर खागुवाला निवासी शौकत हुसैन पुत्र घसीटा अपने साले इलियास के साथ बाइक से स्योहारा जा रहे थे। इसी बीच जब उनकी बाइक सुरजननगर मार्ग पर गुलाबनगर के पास पँहुची तो शौकत हुसैन ने बाइक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और पेशाब करने लगे।इसी बीच एक तेज़ रफ़्तार डंपर ने सड़क के किनारे खड़े शौकत व उनके साले इलियास को टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में शौकत हुसैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि इलियास गम्भीर रूप से घायल हो गया और बाइक भी पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम को भिजवा दिया उधर घायल को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताते चलें कि डम्परों से लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी इन डम्परों की रफ़्तार पर कोई अंकुश नही लग पा रहा है।बताया जाता है कि केवल अपने चक्करों को पूरा करने के लिए डंपर चालक सड़को पर सरपट डम्परों को दौड़ाते हैं और इसी जल्दबाजी में अक्सर दुर्घटनाओं का होना आम बात हो गई है।