अवैध तमंचे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जसपुर मोड के पास घेराबंदी कर एक व्यक्ति को एक 12 बोर अवैध तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम वसीम पुत्र जाने आलम निवासी शरीफ नगर थाना ठाकुरद्वारा बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।