चूड़ी बाली गली में जर्जर भवन का मलवा गिरने से एक ब्यक्ति घायल
फै़याज़ साग़री
नगर निगम जर्जर भवन स्वामियों पर नही करता कार्यवाहीनो टिस देकर कर लेता इतिश्री
शाहजहांपुर : सदर बाजार स्थित चूड़ी बाली गली में स्थित जर्जर भवन के छज्जे से मलवा सड़क पर गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया।जर्जर भवन किसी भी दिन
गिर सकता है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बुधवार को बहादुरगंज स्थित चूड़ी बाली गली में स्थित एक जर्जर भवन का छज्जा का मलवा अचानक से नीचे आ गिरा जिससे छज्जे के नीचे फल का ठेला लगाए एक ब्यक्ति चपेट में आ गया जिससे वह घायल हो गया। अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई। स्थानीय लोगों की माने गली में दो जर्जर भवन खड़े है। जिसके मालिक लोग कभी नही आते है और भजन कभी भी गिर सकता है।
अहम बात यह है कि चूड़ी बाली गली सबसे व्यस्त गली है यहां हर समय ग्राहकों की लाइनें लगी रहती है। नगर निगम हर बर्ष बरसात में जर्जर भवनों को चिन्हित कर स्वामियों को नोटिस देकर इतिश्री कर लेता है। लेकिन न भवन की मरम्मत कराई जाती और न उन्हें गिराया जाता है।