एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, बाइक नकदी हड़पकर फोन पर दी धमकी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाइक और 62 हज़ार की नकदी हड़पने और मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
नगर के वार्ड नं 25 निवासी मोहम्मद अनवार पुत्र अब्दुल ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसके पास नगर के वार्ड नं 17 निवासी तथा हाल निवासी ईदगाह के पास मंसूरी जनपद गाज़ियाबाद निवासी एक युवक काम करता था।शिकायत में कहा गया है कि उसने इस युवक को काम करने के लिए सी बी जेड बाइक व 62 हज़ार रुपये नकद दिए थे आरोप है कि उसने कुछ दिन काम ठीक किया और बाद में हेराफेरी करने लगा और उसकी रकम व बाइक लेकर गाज़ियाबाद चला गया। आरोप ये भी है कि बाइक व पैसा वापस मांगने पर आरोपी तीन अलग अलग नम्बरो से उसे जान से मारने की धमकियां दी रहा है मोबाइल फोन पर स्टेटस लगाकर आरोपी युवक एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसे गालियां देते हुए धमकी दे रहा है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।