दो बाइको की टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत, 5 घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ठाकुरद्वारा डिलारी मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने की भिडंत में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलो में से तीन को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम पी लकपुर श्योराम निवासी रोहित अपनी पत्नी सीमा व भाई अंकित तीनो एक बाइक पर बैठ कर किसी काम से ठाकुरद्वारा की दिशा में आ रहे थे। उधर दूसरी बाइक पर अगवान पुर निवासी नईम अपनी पत्नी अमीना व पुत्र अनस के साथ ग्राम मलपुरा लक्ष्मी पुर से अपनी रिश्तेदारी से वापस अपने घर अगवानपुर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों की बाइक नगर के कमालपुरी दशहरा मैदान के निकट पुलिया पर पहुँची तो दोनों बाइको की आमने सामने की जबरदस्त भिंड़त हो गई। जिसमें दोनों बाइको पर सवार सभी 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व कोतवाली पुलिस की मदद से घायल अंकित रोहित, सीमा, नईम, अनस, अमीना सभी घायलों को एबुलेंस 108 की मदद से नगर के सरकारी आस्पताल मेें उपचार के लिए भर्ती कराया, गया जहाँ पर चिकित्सकों ने एक महिला सीमा (35) को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीन नईम, अनस, अंकित की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है। घायल रोहित,व अमीना का नगर के ही सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पँहुचकर मृतक सीमा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना पर मृतक सीमा पत्नी रोहित के परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।