खेत से मिट्टी उठाने का विरोध किया तो घर में घुसकर पीटा, 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खेत से मिट्टी उठाने का विरोध करने पर घर में घुसकर गाली गलौच व मारपीट करने के आरोप में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बैजनाथपुर निवासी महेश पुत्र जिराज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसने गांव निवासी रोहिताश सिंह के खेत को समतल करने का ठेका लिया था आरोप है कि 9 जून की शाम को गांव निवासी धर्मेंद पुत्र इन्दर सिंह उसके पार्टनर अनिल कुमार का टैक्ट्रर बिना बताए खेत से मिट्टी का खनन करने लगा। उसके विरोध करने पर धर्मेंद्र और उसके परिवार के इंदर सिंह, मुकंदी,निखिल, सुनील ने गाली गलौच करते हुए उसे और उसके पुत्र बिट्टू को लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह वह भाग कर अपने घर पहुंचा तो आरोपी उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। बचाने आई उसकी पत्नी अनीता व भाभी चंद्रकला को भी आरोपियों ने गाली गलौज करते मारपीट कर घायल कर दिया तथा उनके साथ अश्लील हरकतें करते हुए और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज किया है।