काली पट्टी बांधकर अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज़ वक्फ बिल का किया गया विरोध,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में अलविदा जुमे की नमाज़ परम्परा गत ढंग से सकुशल सम्पन्न हुई, नमाज़ के दौरान लोगों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर नमाज़ अदा की। इसे वक्फ बोर्ड बिल का विरोध बताया गया है।
पवित्र रमज़ान माह के अंतिम शुक्रवार यानी अलविदा जुमे को नगर व आसपास के क्षेत्रों में 12 बजकर 45 मिनट से अलग अलग मस्ज़िदों में नमाज़ अदा करने का सिलसिला शुरू हुआ जो 2 बजकर 20 मिनट तक अपने परम्परा गत ढंग से जारी रहा। इस दौरान अलविदा जुमे पर एक खास बात ये रही कि अधिकतर लोगों के हाथों पर काली पट्टी बंधी हुई थी और उन्होंने काली पट्टी बांधकर ही नमाज़ अदा की। पूछने पर बताया गया है कि ये काली पट्टी उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में बांधी है और इस तरह से बिल का विरोध किया है। नगर के मस्ज़िद छीपीयान में सबसे आखिर में दो बजकर बीस मिनट पर नमाज अदा करने के बाद मुल्क की तरक़्क़ी और अमन चैन के लिए दुआए मांगी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश, उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह, सी ओ शैलजा मिश्रा , कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार शर्मा, सहित सभी पुलिस प्रशासन नगर व क्षेत्र की मस्ज़िदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।