मौखिक परीक्षा सम्पन्न हुई
फै़याज़ सागरी
शाहजहाँपुर : एस एस काॅलेज के वाणिज्य संकाय में बी काॅम तृतीय वार्षिक पाठ्यक्रम एम काॅम द्वितीय वार्षिक पाठ्यक्रम तथा बी काॅम छठे सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा सम्पन्न हुई। बी काॅम तृतीय वर्ष के कुल 43 परीक्षार्थियों में से 02 परीक्षार्थी राजकीय महाविद्यालय, तिलहर तथा 01 परीक्षार्थी एस एस शाहजहाँपुर का अनुपस्थित रहा। एम काॅमक्षद्वितीय वर्ष के कुल 53 परीक्षार्थियों में से राजकीय महाविद्यालय तिलहर का 01 तथा एस एस काॅलेज शाहजहाँपुर के 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नवीन शिक्षा नीति से अच्छादित बी काॅम छठे सेमेस्टर की प्रोजेक्ट रिपोर्ट की मौखिक परीक्षा में एस एस काॅलेज के कुल 202 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 07 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों के लिये विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही निर्धारित शुल्क के साथ पुनः मौखिक परीक्षा का फाॅर्म भरने का अवसर प्रदान किया जायेगा और इन परीक्षार्थियों की परीक्षा बरेली में सम्पन्न होगी।