सर्व सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन,किसानों से अपील अधिक से अधिक गन्ने का उत्पादन करें

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सोमवार को त्रिवेणी समूह की चीनी मिल रानी नांगल परिसर में समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला कार्यक्रम का शुभारंभ चीनी मिल के उपाध्यक्ष वी वेंकट रत्नम एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ठाकुर द्वारा हसमुल हसन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले में समिति मुरादाबाद के सदस्य गन्ना कृषकों की सर्व सट्टा से संबंधित आपत्तियों का समाधान किया जाएगा जिससे कृषक भाइयों को पेराई सत्र 2023, 24 में गन्ना आपूर्ति से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े।

Advertisements

 

 

 

चीनी मिल के उपाध्यक्ष ने कृषकों को बताया की इस वर्ष चीनी मिल की पेराई क्षमता में विस्तार किया गया है किसान अधिक से अधिक क्षेत्रफल में नवीनतम गन्ना प्रजातियां जैसे 0 118, को 980 14, 150 23 आदि की बुवाई करें। इस दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हसमुल हसन द्वारा बताया गया कि सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला गन्ना कैलेंडर में कृषि योग्य भूमि, गन्ना क्षेत्रफल ,सप्लाई मोड इत्यादि के सुधार का यह अंतिम अवसर है। यह मेला 18 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक चलेगा।

 

 

 

इस अवसर पर चीनी मिल के के महाप्रबंधक श्री टी एस यादव (गन्ना) ने मेले में उपस्थित किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि 0238 गन्ना प्रजाति का रेड रोट से ग्रसित होना किसानों तथा चीनी मिल उद्योग के लिए चुनौती है किसान भाई आगामी सत्र में 0238 गन्ने की बुवाई ना करें। उन्नतशील गन्ना प्रजाति 0 118 ,98014 की बुबाई ट्रेंच विधि के द्वारा करें और चीनी मिल के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं। किसान नेता प्रीतम सिंह ने मांग की कि गन्ने के खेतों में रेड रोट के प्रभाव को कमकरने हेतु कीटनाशक तथा फफूंदी नाशक दवाइयां किसानों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाए।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/case-registered-against-father-and-three-sons-for-committing-deadly-attack-and-looting-bike-and-cash/

 

इस अवसर पर मिल के महाप्रबंधक( वित )एमके महेश्वरी, सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार बालियान, योगेंद्र यादव, तथा गन्ना विकास परिषद के सुपरवाइजर व क्षेत्र के सैकड़ो किसान मौजूद रहे तथा अपनी शिकायतें दर्ज कराई।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *