तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील परिसर स्थित सभागार में शनिवार को एएसपी अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 79 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके दो शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। जबकि पांच शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया है। साथ ही एएसपी ने शेष शिकायतों का समय से निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार भूपाल सिंह, विकास खंड अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह , सरोज,कानूनगो अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।