दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : डंपर की टक्कर से बाइक सवार की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद हुई मौत से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
बुधवार की देर शाम नगर के वार्ड नं1 निवासी संजीव 36 पुत्र भूखन सिंह अपनी बाइक से कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरत पुर अपनी ससुराल जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ढाडी नदी के पुल पर एक डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को आनन फानन में काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जंहा कुछ ही देर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं।