सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शवों को भेजा पी एम को,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : थाना डिलारी क्षेत्रके ग्राम नाखूनका में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सोमवार को जनपद बिजनौर के ग्राम सदकपुर थाना रेहड निवासी यशपाल (50) पुत्र लाखन सिंह अपनी पत्नी पाकेश के साथ बाइक पर कंही जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम जलालपुर पुलिस चौकी के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दम्पत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ए एस पी अमरिंदर सिंह कोतवाली पुलिस के साथ दुर्घटना स्थल पर पँहुचे और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी कर रही है। एएसपी अमरिंदर सिंह ने बताया कि अभी उन्हें कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है अगर परिजनों की तरफ से तहरीर दी जाती है तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।