करेन्ट लगने से दस माह के बच्चे की दर्दनाक मौत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : करेन्ट की चपेट में आने से दस महीने के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला निवासी वसीम के घर में पानी की बाल्टी में गीजर डालकर पानी गर्म किया जा रहा था। घर में मौजूद सभी लोग अपने अपने काम में लगे हुए थे ।
इसी दौरान घर मे मौजूद दस माह का बच्चा अरहान पुत्र वसीम किसी तरह बाल्टी तक पँहुच गया और उसने बाल्टी में हाथ डाल दिया जिससे वह करेन्ट की चपेट में आ गया। उसकी चीख सुनकर घर मे कोहराम मच गया और आनन फानन में बच्चे को निजी अस्पताल में ले जाया गया जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की अचानक हुई मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई और बच्चे की माँ गुलाफ्शां सहित सभी का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया।