वेटलैंड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को ग्राम फैजुल्लागंज स्तिथ फैजुल्लागंज वेट लैंड में विश्व वेटलैंड दिवस एवम बर्ड फेस्टिवल के अंतर्गत वन विभाग एवम डब्लू डब्लू एफ की टीम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सरोज अकादमी ऑफ इंटेलिजेंस एवम शिव सेंट जोसेफ इंटरकॉलेज के 50 50 विद्यार्थियों ने चित्र कला प्रतियोगिता के प्रतिभाग लिया इस वर्ष के थीम वेटलैंड एंड ह्यूमेन बीइंग के ऊपर बच्चो द्वारा सुंदर सुंदर चित्र कलाए बनाई एवम उनको प्रस्तुत किया गया जिसमें डब्लू डब्लू एफ के द्वारा दोनो स्कूल से 5 5 विधारतीयो को पुरस्कार वितरण किया सरोज अकादमी को इंटेलिजेंस से प्रथम स्थान साहेनूर कक्षा 12, दूसरा स्थान पायल कक्षा ११, तीसरा स्थान आकृति को मिला मोहम्मद नबी एवम साहनी को कंसोल प्राइज दिया गया दूसरी तरफ शिव सैंट जोसेफ इंटरकॉलेज से प्रथम स्थान सुप्रिया कक्षा १०th दूसरा स्थान शगुन कक्षा ९th तीसरा स्थान टीना कक्षा थर्ड को मिला इच्छा कक्षा८ एवम मनी कक्षा १२ को मिला विश्व वेटलैंड दिवस के अंतर्गत डब्लू डब्लू एफ के आलम द्वारा वेटलैंड के महत्व को बताया एवम संरक्षण के बारे में एवम पक्षियों को बारे में जानकारी दी गई।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/police-caught-fake-inspector/
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ मुरादाबाद सूरज मौजूद रहे एवम छेत्र वनाधिकारी रवि कुमार गंगवार भी मौजूद रहे डब्लू डब्लू एफ से शोएब खान ग्राम प्रधान श्रीमती छाया अनिरुद्ध चौहान जी एस टी ऑफिसर एवम फ्री कैरियर काउंसलर) श्री रजनीश प्रताप सिंह प्रधानाधियापक शिव सेंट स्टीफेन इंटरकालेज एवम वाइस प्रिंसिपल एन एस बिष्ट मौजूद रहे वन विभाग के कर्मचारी एम पी सिंह डिप्टी रेंजर पियूष जोशी वन दरोगा राजेंद्र सिंह वन दरोगा संजय सिंह, वन दरोगा केपी सिंह वन दरोगा कुमारी कंचन वन रक्षक कुमारी शिवांकी वन रक्षक छत्र सहायक राम सिंह, नरेश सिंह, मौजूद रहे।