बच्चा चोर की वीडियो वायरल होने के बाद उड़ी अभिभावकों की नींद, बारीकी से होनी चाहिये जांच,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रही है,जिसमे एक युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं।भीड़ से घिरा युवक ख़ुद को छोड़ने की गुहार लगाते हुए क्षेत्र मे बच्चा चोर गिरोह का खुलासा करता है तो हर कोई दंग रह जाता है।
वायरल वीडियो मे युवक कहता दिख रहा है की बच्चे चुराने वाली गिरोह मे आठ युवक शामिल हैं और उसे हाल ही मे उन बच्चा चोर युवकों ने अपनी गैंग मे शामिल किया है। युवक ने बताया की बच्चो को चुराकर हरिद्वार व अन्य कई शहरों मे बेच दिया जाता है।ग्रामीणों की सख्ती के आगे युवक तोते की तरह ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी सभी बच्चा चोरों के नाम बता रहा है।युवक का दावा है क्षेत्र मे सक्रिय ये गैंग बच्चो को उठाकर कार से रफू चक्कर हो जाता है।वायरल वीडियो थाना भोजपुर क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है।
वायरल हो रहे वीडियो की क्या सच्चाई है हम इसकी पुष्टि नही करते लेकिन इस वायरल वीडियो ने क्षेत्र भर के माता -पिता की नींद ज़रूर उड़ा दी है।लोग अपने बच्चो को बाहर भेजने खेलने – कूदने यहां तक की पढ़ने तक भेजने मे सतर्कता बरत रहे हैं।
पुलिस करे बारीकी से जांच तो हो सकता है बड़ा खुलासा,
वायरल वीडियो ने एक तरफ़ जहां अभिभावकों मे बेचैनी बढ़ा दी है तो वहीं लोगो का मानना है कि युवक वीडियो मे बच्चा चोर गिरोह की सारी गैंग और उनकी काली करतूत का खुलासा कर रहा है ऐसे मे यदि स्थानीय पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच – पड़ताल करती है तो बड़ा खुलासा हो सकता है। जिससे काफी हद तक वायरल वीडियो देखकर घबराए हुए अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। हालांकि कई दिन पहले वायरल हुई इस वीडियो के बाद भी शायद अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है।