राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में मनाया गया परिनिर्वाण दिवस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में भारतीय संविधान के शिल्पकार और दूरदर्शी विचारक सामाजिक न्याय के प्रणेता भारत में समता मूलक समाज के निर्माण हेतु न्याय केंद्रित संविधान की रचना करने वाले गरीबों और वंचितों के हक के लिए
आवाज उठाकर उनके जीवन स्तर को सुधार कर समाज में बराबर का हक दिलाने वाले भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर दुखित मन से उनके चरण कमल में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा पूर्वक ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने सर्वप्रथम डॉ भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके चरण कमलों में अपनी भाव भरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज भले ही डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी शरीर से हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार और भारतीय समाज के लिए किये गये अतुलनीय कार्य हर भारतीय के मन और आत्मा में युगों युगांतर तक नित नयी उर्जा का संचार करते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर जी ने इतने महान और असंभव कार्यों को अपनी बुद्धि साहस और शिक्षा संस्कारों की ताकत से ही संभव किया आज भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी का हृदय से सम्मान करता है क्योंकि उन्होने अपना सम्पूर्ण जीवन कमजोर वंचितों और भारतीयों के विकास के लिए न्यौछावर कर दिया इसलिए सभी बालक बालिकाओं को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी के विचारों को आत्मसात करते हुए अपने आप को शैक्षिक वैचारिक आध्यात्मिक सामाजिक एवं शारीरिक तथा राजनैतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अपने सांस्कृतिक परिवेश में उत्तम शिक्षा प्राप्त करने हेतु कठोर परिश्रम करना चाहिए
यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन करके उपस्थित लोगों को देश भक्ति का संदेश दिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कुमारी पुष्पा के निर्देशन में हुआ संचालन धर्मवीर सिंह और मोहम्मद अली ने संयुक्त रूप से किया जयपाल सिंह रघुवीर सिंह अनिल कुमार हसीन खान पंकज कुमार प्रमोद कुमार मुकेश कुमार अमन सक्सैना निर्वेश कुमारी पुष्पा कुमारी मधु कुमारी शशि वाला पूनम शर्मा दामिनी संजना मनीषा कुमारी का विशेष सहयोग रहा।