कोतवाली में हुई अमन कमेटी की बैठक,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ईदमिलादुन्नबी व अन्य त्यौहारों को लेकर कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक का अयोजन किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने नगर व दूरदराज से आये लोगों से उनकी समस्याओ की जानकारी ली और सभी से मिलजुलकर रहने की अपील की।
आगामी त्यौहारों और ईदमिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर मंगलवार को कोतवाली परिसर में नवागत कोतवाल सुदेश पाल सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने कोतवाली प्रभारी को भरोसा दिलाया कि ठाकुरद्वारा नगर व क्षेत्र अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है और यंहा सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते हैं और एक दूसरे की हर बात का ध्यान रखते हैं। वक्ताओं ने कहा कि ठाकुरद्वारा एक ऐसी जगह है जंहा हिंदू समाज के त्योहार में और जुलूसों में मुस्लिमों द्वारा पुष्प वर्षा की जाती है तो वन्ही मुस्लिमो के जुलूस में हिंदू भाई पुष्प वर्षा करते हैं। इस दौरान नवागत कोतवाली प्रभारी ने सभी लोगो से अपील की है कि कंही भी कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को बताएं ताकि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके।
मेंइस दौरान संजीव सिंघल, गौरव चौहान , मौलाना अब्दुल रहमान, हाजी याक़ूब कुरैशी, मुजीब कुरैशी, शाहनवाज खान, कारी हशमत अली, कारी अब्दुल वाहिद, कमलेश कुमार, वीरेंद्र यादव,अख़्तर अली खान, इलियास प्रधान, शोएब खान,किफ़ायतुल्ला खान, आदि अनेक लोग मौजूद रहे, बैठक का संचालन कांग्रेस नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी द्वारा किया गया।