माहे रमज़ान और होली को लेकर कोतवाली में हुई अमन कमेटी की बैठक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक दूसरे के साथ मिलजुल कर मनाएं सभी त्योहार, कोई नई परम्परा न डालें, ये बात कोतवाली में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में कोतवाली प्रभारी द्वारा कही गई है।
आगामी त्योहारों, होली, रमज़ान व ईद को लेकर रविवार को अमन कमेटी की एक बैठक कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार चौहान की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर आयोजित की गई। इस मौके पर दोनो समुदायों से आये गणमान्य लोगों ने अपने संबोधन में नगर व क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनके नगर में किसी भी त्यौहार पर कोई समस्या नहीं होती है।
सभी लोग एक दूसरे के हर त्यौहार में शामिल होते हैं और सभी एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का पूरा ख्याल रखते हैं। इस मौके पर मौलाना अब्दुल खालिक ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पाक रमजान के महीने में केवल इबादत की जाती है। प्रशासन को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा हमारे नबी का फरमान है कि हमारी जानिब से किसी को कोई तकलीफ न हो, जिस तरह से जरायम को रोकना प्रशासन का काम है उसी तरह लोगों को बुराई से रोकना हमारा काम है।
भाजपा नेता और व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव चौहान ने कहा कि नगर में जब कभी कोई हिन्दू त्यौहार आता है तो मुस्लिम समुदाय के लोग उस त्योहार में शामिल रहकर पुष्प वर्षा करते हैं और जब मुस्लिम समुदाय का कोई त्योहार आता है तो हिन्दू भाई उनपर पुष्प वर्षा करते हैं, उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में आपसी सहयोग और भाई चारे के साथ सभी त्योहार मनाये जाते हैं।
कॉंग्रेस के नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग होली पर अकारण बाहर न निकलें और अगर किसी पर कोई बच्चा रंग डाल भी दे तो उसे तूल न दें।इस दौरान कुछ वक्ताओं ने रमजान में विधुतापूर्ती तथा जलापूर्ति में सुधार की बात उठाई।इस दौरान कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार चौहान ने सभी लोगों को आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी त्योहार पर नई परम्परा न डालें और सभी एक दूसरे के साथ प्यार के साथ रहकर त्यौहार मनाएं।
उन्होंने कहा कि अपने आसपास होने वाली हर छोटी बड़ी बात की सूचना पुलिस को दें ताकि समस्या का समय से समाधान किया जा सके। इस मौके पर मौलाना अशफाक हुसैन, मौलाना अब्दुल रहमान, बच्चा सवामी,मौलाना आशिक रज़ा,दिलशाद प्रधान,जाकिर प्रधान, अबरार सैफी, हाजी अतीक, शाहनवाज खान, प्रधान,मौलाना यासीन,कारी रहमत अली,अमीर चंद,एडवोकेटअशोक कुमार गहलोत,अमीर चंद,कारी दिलशाद रज़ा, आदि अनेक लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन सफाई यूनियन अध्यक्ष और सभासद राकेश दानव द्वारा किया गया।