त्योहारों को लेकर हुई शांति कमेटी की बैठक
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा शब ए बरात और होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक हुई। जिसमें नगर व देहात क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को बुलाया गया। पटाखा छोड़ने वाली बाइक चालको की खैर नही । पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने कहा कि त्यौहार परंपरागत तरीके से ही मनाएं लेकिन जिस परंपरा से आम जन को परेशानी होती है वहा शासनादेश का पालन करते हुए ही त्योहार मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अनुमति के बिना कोई आयोजन नही किया जायेगा। उपजिलाधिकारी अजय गौतम ने कहा सयम से त्योहार मनाए।
हाजी मुख्तयार सेफी ने रंगों के त्यौहार में शांति के लिए सहयोग की अपील की। सुरजननगर के प्रधान वीर सिंह ने होली को हुड़दंग के साथ न मनाए। व्यापार मंडल नगराध्यक्ष संजीव सिंघल ने कहा कि त्यौहार पर शराब पीने से एहतियात रखे। शरीफनगर के पूर्व प्रधान एम0इल्यास ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार मानव जीवन में खुशियां लेकर आते हैं खुशी बांटने से खुशियां बढ़ती है। उन्होंने त्यौहार के मौके पर भरपूर लाइट मुहैया कराने की मांग की।
पूर्व जेल विजिटर अबरार सेफी ने कहा कि देश की हिफाजत करना मुसलमानों का आधा ईमान है । शिवेंद्र गुप्ता ने ठाकुरद्वारा की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने पर जोर दिया। कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह, सुरजननगर चौकी प्रभारी, हाजी मुख्तयार सेफी, गौरव चौहान, व्यापार मंडल नगराध्यक्ष संजीव सिंघल, पंकज गुप्ता, राकेश दानव ,शाहनवाज खान, मुकेश चंद,आदि अनेक लोग मौजूद रहे बैठक का संचालन हास्य कवि शरीफ भारती ने किया।