युवक की मौत से गुस्साए लोग जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : बाइक व एक अन्य वाहन की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर घण्टो तक पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया इस दौरान दोनों ओर से आने जाने वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। बाद में मौके पर पँहुचे पूर्व सांसद ने लोगों को समझाते हुए और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

 

Advertisements

सोमवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोवद वाला निवासी वरुण पुत्र तेजपाल अपने एक साथी सौरभ पुत्र जयपाल के साथ बाइक से ग्राम असलेमपुर स्थित अहिल्याबाई कॉलेज की ओर जा रहा था।

 

 

 

बताया गया है कि इसी दौरान एक दूसरी बाइक से टक्कर होने पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक अन्य वाहन से जा टकराई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा वरुण (20) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी सौरभ को गम्भीर हालत में हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।

 

 

 

छात्र वरुण की मौत के बाद मौके पर एकत्र सैकड़ो युवाओं तथा मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव को नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर ले जाकर काशीपुर मुरादाबाद मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि कोतवाली में तैनात एक दरोगा व कॉन्स्टेबल ने संदिग्ध कार्यप्रणाली अपनाते हुए दुर्घटना के लिए ज़िम्मेदार वाहन व उसके चालक को छोड़ दिया है।

 

 

 

 

घण्टो तक गुस्साए लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बाद में पूर्व सांसद सर्वेश कुमार सिंह भी मौके पर जा पँहुचे जंहा मृतक के पिता ने उनसे पुलिस की इस कार्यप्रणाली की शिकायत की। पूर्व सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाया जाएगा और साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए भी पूरे प्रयास किये जायेंगे।

 

युवक की मौत से गुस्साए लोग जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

युवक की मौत से गुस्साए लोग जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/the-advocate-sent-a-letter-to-the-chief-minister-demanding-the-construction-of-the-damaged-road/

 

मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी तथा कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह ने भी लोगों को समझाया तब कंही जाकर मौके से जाम को खुलवाया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद दुर्घटना के लिए ज़िम्मेदार वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *