सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चुटकी, मतदान तो दो ही चरणों में होता है
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव को सात चरणों में कराये जाने की बात पर सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चुटकी, लोगो का कहना है कि चुनाव कोई भी हों वो हमेशा दो ही चरणों में होते हैं। आइए जानते हैं वो दो चरण कौन से बताए जा रहे हैं।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/brother-took-seven-rounds-with-his-sist/
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे तरह तरह की बातें भी सामने आ रही हैं कभी प्रत्याशियों को लेकर तो कभी राजनेतिक दलों को लेकर कोई किसी पार्टी की तारीफ कर रहा है तो कोई किसी पार्टी का गुणगान कर रहा है। ये कोई नई बात नहीं है हमेशा से ही लोग अलग अलग खेमों में बंट कर सरकार को चुनते आये हैं और यही लोकतंत्र की खूबसूरती भी है और मतदाताओं का अधिकार भी और इसी का नाम चुनाव है।
लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर लोग कुछ इस तरह की बातें भी कर रहे हैं कि आप चाहकर भी अपनी हंसी को नही रोक सकते हैं वैसे तो ये बात हल्के फुल्के मज़ाकिया अंदाज़ में कही गई है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई भरी हुई है ये अंदाज़ा आप खुद लगाइए। दर असल इस बार जब चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों को सात चरणों में कराये जाने की घोषणा की तो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसपर कमेंट करते हुए कहा कि चुनाव कोई भी हो हमेशा दो चरणों में ही होता है।
पहले चरण में प्रत्याशी जनता जनार्दन के चरणों में होता है और दूसरे चरण में पूरे 5 साल तक जनता नेता जी के चरणों में होती है बस चुनाव के यही दो चरण होते हैं। बात भले ही मज़ाक में कही गई है लेकिन इसमें कितना कड़ुवा सच छिपा हुआ है इसका फैसला हम आप पर छोड़ते हुए केवल इतना ही कहेंगे कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर आप किसी लालच में न आएं धर्म, जाति, और बिरादरी आदि से ऊपर उठकर अपने विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सिर्फ इतना ध्यान रखें कि आपके द्वारा किये गए मतदान से देश की सरकार बनने वाली है जो आपके आने वाले 5 सालों तक आपके लिए अहम फैसले लेगी।
सबसे ज़रूरी बात ये है कि गली मोहल्लों में बैठकर सरकार को कोसने का काम न करे बल्कि मतदान के दिन सभी काम छोड़कर हर हाल में मतदान कर के अपने लिए ऐसे प्रतिनिधियों को चुनें जो आपके लिए और पूरे समाज के लिए कुछ अच्छा करने की चाह रखते हों।