मंदिर में चोरी करते युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती रात नगर के माता मंदिर रोड स्थित समाधी मंदिर में चोरी कर रहे एक युवक को लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि एक युवक मौका पाकर मंदिर के अंदर घुस गया और वहां चोरी कर रहा था।
इसी दौरान मंदिर के पास मौजूद वार्ड वासियों ने उसे चोरी करते देख लिया और शोर मचाना शुरु कर दिया।आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां आ पहुंचे और उन्होंने युवक को दबोच लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही किया जा सका था।