समाधान दिवस में भी नहीं होता जन समस्याओं का समाधान, अभाकिमस

Advertisements

समाधान दिवस में भी नहीं होता जन समस्याओं का समाधान, अभाकिमस

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : मंगलवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का प्रतिनिधिमंडल जिसमें तहसील सचिव कॉमरेड हर स्वरूप सिंह तथा किसान नेता प्रीतम सिंह गंभीर सिंह आदि ने उप जिलाधिकारी अजय कुमार गौतम से मिलकर 3 जून को समाधान दिवस में दिए हुए ज्ञापन की प्रगति रिपोर्ट के बारे में बात की। बताया गया है किसी भी समस्या का कोई समाधान 17 दिन के भीतर नहीं किया गया।

Advertisements

जबकि जिला अधिकारी के द्वारा भी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दे दिया गया था। उप जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे स्वयं अलग-अलग विभागों के सक्षम अधिकारियों को मांग पत्र बनाकर स्वयं मिलकर समाधान कराएं। इस पर किसान नेता प्रीतम सिंह ने जवाब में कहा कि फिर तो समाधान दिवस में ज्ञापन देना या शिकायत दर्ज कराना बिल्कुल व्यर्थ ही है। इस दौरान अभाकिमस ने फिर से समस्याओं के समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

 

अभाकिमस नेताओ का कहना था कि शिकायतें जांच में ही अटकी रहती हैं कोई निस्तारण नहीं निकलता इससे जनता में शासन तथा प्रशासन के प्रति असंतोष है। बताते चलें कि अभाकिमस द्वारा मांग की गई थी कि बैजनाथपुर के निवासी गरीब व पेशेवर मजदूर गंभीर सिंह को बेवजह तहसीलदार रामवीर सिंह के द्वारा परेशान किया जा रहा है जबकि इस बेचारे के पास रहने की जगह के अलावा और कुछ नहीं है।दूसरी शिकायत थी कि विद्युत कटौती तथा विभाग की लापरवाही के द्वारा डबल कनेक्शन कर दिए गए जिनमें एक को बिना शर्त समाप्त किया जाए चेक मीटर तथा क्षतिग्रस्त विद्युत मीटरो को तुरंत बदल वाया जाएऔर नवोदय विद्यालय काले बाला को जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करवाया जाए। रामू बालागणेश के सामने टूटी हुई नहर को तत्काल सही करवाया जाए। अभाकिमस ने कहा है कि जिला कमेटी की बैठक का आयोजन कर आंदोलन के अग्रिम कदमों पर रणनीति तैयार की जाएगी।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *