स्कूटी की टक्कर से व्यक्ति घायल
फै़याज़ उद्दीन
शाहजहांपुर : जिला अस्पताल के सामने स्कूटी सवार ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला एमन जई जलाल नगर निवासी मोहम्मद राशिद खान ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने का काम करते हैं। सोमवार को वह जिला अस्पताल में अपनी पत्नी के साथ आंत का आपरेशन गए थे। मंगलवार की सुबह उनका आपरेशन होना था। रात 8 बजे वह अस्पताल के बाहर टहलने के लिए निकले। सड़क पार करते हुए तेज रफ्तार स्कूटी सवार में उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वह सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। गंभीर घायल को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बरेली ले गए। जहां उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके भतीजे अयान खां ने बताया कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।