यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संदिग्ध परिस्थितियों में पिकअप चालक का शव उसी की गाड़ी में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जाच के बाद शव को पी एम के लिए भिजवा दिया है।
रविवार को नगर के काशीपुर चुंगी के निकट मुरादाबाद काशीपुर मार्ग के किनारे खड़ी महेंद्रा पिकअप संख्या डी एल 1 एल ए एल 1032 में गाड़ी के चालक का शव पड़ा होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली जिसपर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पँहुच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया गया।
https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/vacant-posts-will-be-filled-in-government-hospitals-soon/
इस दौरान मौके पर पँहुचे मृतक के मामा सचिन पुत्र सोमपाल निवासी गरहेरा थाना अनूप शहर,ने मृतक की शिनाख्त रोहित तोमर 25 पुत्र महेश तोमर निवासी ग्राम खेड़ा थाना पिलखुवा के रूप में की है। बताया गया है कि मृतक पिकअप में कुछ माल लेकर आया था और वापसी में उसने गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर दी थी।
उधर गाड़ी में लगे जी पी एस की मदद से मृतक के मामा ने उसकी लोकेशन ट्रेस की थी और वह मौके पर पँहुच गया था। कयास लगाया जा रहा है कि मृतक ने गाड़ी में ही शराब पी थी और नशे की हालत में गाड़ी में ही गिरकर उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेज दिया है ताकि मृत्यु के असली कारण का पता चल सके।