सालों से खाली खडें हैं खम्भे, पालिका सभासद ने उठाई लाइट व तार लगवाने की मांग

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : नगर पालिका की सत्ता परिवर्तन के बाद भी नगर के मोहल्ला नई बस्ती में बिजली के खंभे खाली खडे है। न तो उपर तार है और नही लाइटें लगवाई गई है। मोहल्ले की सभासद ने कई बार मांग की। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। जिसकी वजह से मोहल्ले में अंधेरा छाया हुआ है।

Advertisements

नगर के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड 22 की सभासद शकीला खातून ने अधिशासी अधिकारी को प्रार्थनापत्र. देकर खाली खडे खंभों पर नगर पालिका की लाइन और लाइट लगवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वार्ड 22 नई बस्ती दक्षिण में लाला कमलेश राइस मिल के पास , सतसंग भवन के पास व संगम मैरिज हाल के पास नगर पालिका द्वारा लगवाए गए खंभे काफी समय से खाली खडे हैं ।

https://awazplus.com/NewsDetails.aspx?I=7256

इन खंभों को पूर्व पालिकाध्यक्ष के समय में लगवाया गया था। लेकिन फिर चुनाव आने के बाद सत्ता परिवर्तन हो गई। जिसकी वजह से सालों से यह खंभे खाली खडे है। न ही उनपर तार खींचा गया है और न ही लाइटें लगवाई गई है। जिसकी वजह से मोहल्ले में अंधेरा छाया रहता है। शीघ्र तार खिंचवाकर लाइटें लगवाने की मांग की है। बताते चलें कि नगर में इन दिनों कई ऐसी कालोनिया हैं जंहा नगर पालिका की लाइटें ठप पड़ी हुई हैं और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। इस मामले में अब नगर के लोग अपनी बात सोशल मीडिया के ज़रिए करते हुए नज़र आ रहे हैं और उनका कहना है कि उनकी जायज़ मानगो को भी नगर पालिका प्रशासन अनसुना कर रहा है।

Advertisements

Leave a Comment