धर्मांतरण का आरोप लगाने वाला पुलिस पूछताछ में बयान से पलटा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मामूली विवाद में फेरी करने वाले युवक ने अपने साथी पर धर्मांतरण का दबाव डालने का आरोप लगा कर मामले की शिकायत पुलिस से कर दी थी लेकिन पुलिस जांच में कुछ ही देर में आरोप झूठा साबित हो गया।
नगर के एक मोहल्ले में मकान में किराए पर रह रहे युवकों में गुरुवार की रात आपस मे कुछ विवाद हो गया। एक युवक ने अपने दो साथी युवकों पर आरोप लगा दिया कि वह उस पर धर्मांतरण करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों लोगों को कोतवाली ले आई। पुलिस उपाधीक्षक रूद्रकुमार भी मौके पर पहुंच गए। बजरंग दल नेता साजन शर्मा अर्जुन सिंह आदि भी मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने पूछताछ की तो शिकायतकर्ता अपने आरोप से पलट गया। उसने कहा कि मामूली विवाद में उसने गलत आरोप लगा दिया था और अब वह कोई कार्यवाही नहीं चाहता है। पुलिस ने तीनों झगड़ रहे आरोपियों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है।