जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने बरती कड़ी चौकसी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जुमे की नमाज़ को लेकर नगर भर में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी बरती गई। इस दौरान नगर की मुख्य मस्ज़िदों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही जबकि मस्ज़िदों के आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। ऐ एस पी अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में नगर में कानून एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था व जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया और सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।