Amir TRT की वायरल बेहूदगी पर टूटा कानून का डंडा! The Great News की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाने वाले कंटेंट अब सिर्फ कॉन्टेंट नहीं रहे — अब ये कानून तोड़ने और समाज को बिगाड़ने के हथियार बन चुके हैं। और इस बार नाम है — Amir TRT और उसकी Top Real Team, जिनके अश्लील वीडियो और बेहूदे इशारों ने लंबे समय से सोशल मीडिया को शर्मसार किया हुआ है। लेकिन अब The Great News की रिपोर्ट का असर सामने आया है — Amir TRT को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
Amir TRT के वीडियो को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं — जिनमें कॉमेडी के नाम पर गालियां, डबल मीनिंग डायलॉग, अश्लील इशारे और खुलेआम बेशर्मी शामिल थी। इनका निशाना युवा और कम उम्र के दर्शक थे, जो TikTok, Instagram और YouTube Shorts पर इनका कंटेंट देख रहे थे।
The Great News ने इस पूरे मामले को सबसे पहले एक्सपोज़ किया। हमारी रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे Amir TRT और उसकी टीम उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की पब्लिक लोकेशनों और यहां तक कि जंगलों के अंदर भी बिना किसी परमिशन के अश्लीलता की शूटिंग कर रही है।
वही कंटेंट जो पहले 5 सेकंड में ‘कॉमेडी’ लगता है, लेकिन अगले ही पल शर्मनाक अश्लीलता में बदल जाता है।
सवाल उठने लगे कि –
➡️ जब महक परी जैसी क्रिएटर पर FIR हो सकती है,
➡️ जब बेशर्मी पर सरकारें संज्ञान ले सकती हैं,
तो Amir TRT पर खामोशी क्यों?
क्या गंदगी फैलाने की छूट सिर्फ बड़े फॉलोअर्स वालों को है?
The Great News की रिपोर्ट सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जोरदार आवाज़ उठाई, हैशटैग चलाए गए, शिकायतें दर्ज हुईं — और अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए Amir TRT को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर अश्लीलता फैलाने, समाजिक मर्यादा भंग करने और साइबर कानूनों के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
इस गिरफ्तारी के साथ एक बार फिर साबित हुआ है कि The Great News की खबर सिर्फ सुर्खियां नहीं बनती — असर भी लाती है।
हमने जो सवाल उठाए — उस पर सिस्टम को हरकत में आना ही पड़ा।
अब सवाल है कि क्या बाकी ऐसे कंटेंट क्रिएटरों पर भी कार्रवाई होगी?
क्या सोशल मीडिया को साफ-सुथरा और बच्चों के लायक बनाने की दिशा में अब ठोस कदम उठाए जाएंगे?
👉 अगर आप भी चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर अश्लीलता बंद हो, तो इस खबर को शेयर कीजिए।
👉 नीचे कमेंट करें – क्या ऐसे कंटेंट बनाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए?