1 लाख का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार कुंडा- कांड ,योगी आने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुरादाबाद : जिसकी वजह से उत्तराखंड की शांत वादियों में मौत का तांडव हुआ जिस को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस उत्तराखंड की सरहदों तक घुस आई, जिस वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस के 5 कर्मी घायल हो गए जिस की वजह से एक मासूम की की जान चली गई आखिर यूपी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया

जानकारी के मुताबिक़ आज शनिवार की तड़के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के कैलसा रोड पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने इनामी जफ़र को मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार कर लिया है।ख़बर है कि दोनों तरफ़ से हुई फायरिंग में जफ़र को तथा एक सिपाही को गोली लगी है।जिन्हें उपचार हेतु ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि जफ़र का फिलहाल उपचार चल रहा है उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।बता दें कि आज मुरादाबाद में सीएम योगी का दौरा है और सीएम योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जफ़र से जुड़े मामले में बेहद सख़्त निर्देश दे चुके हैं।

उत्तराखंड के काशीपुर में भी मुरादाबाद पुलिस जफ़र का पीछा करते हुए ही पहुँची थी जब मुरादाबाद पुलिस पर हमला करके 6 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया गया था।वहीं मुरादाबाद पुलिस पर भरतपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरमीत भुल्लर की पत्नी की हत्या का आरोप भी लगा है।