दबंग द्वारा सड़क किनारे दुकान चला रहे लोगो से अवैध वसूली की शिकायत पुलिस से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सड़क किनारे रखे खोखों से अवैध रूप से रंगदारी वसूले जाने की शिकायत पीड़ित दुकानदारों द्वारा थाना पुलिस से की गई है।
थाना भोजपुर कस्बा निवासी कुछ लोगों ने थाना भोजपुर पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह सड़क के किनारे नाले के पास खोखे रखकर छोटी मोटी दुकानदारी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।
इन दुकानदारों का आरोप है कि कस्बे के ही मोहल्ला झाझे वाला निवासी एक दबंग उन सभी दुकानदारों से 15 , 15 सौ रुपये प्रति माह की रंगदारी वसूलता है और न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां देता है। दुकानदारों का कहना है कि इससे पहले भी वह इस मामले की शिकायत नगर पँचायत भोजपुर में प्रार्थना पत्र देकर कर चुके हैं। दुकानदारों ने रंगदारी मांगने वाले उक्त दबंग के खिलाफ पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। तहरीर पर भोला, गुलफाम,सालिम, रज़ी,लड्डन आदि कई अन्य लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।