दुकानदार के साथ मारपीट, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

Advertisements

दुकानदार के साथ मारपीट, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा :  कोल्डड्रिंक कम रेटो पर बेचे जाने से बौखलाकर दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई, पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार नामज़द व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisements

 

नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी महाराज पुत्र रोशन सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह तिकोनिया पार्क के निकट कोल्डड्रिंक की दुकान चलाता है। पीड़ित अपनी दुकान पर बैठ कर कोल्डड्रिंक की गाड़ी से माल उतरवा रहा था। तभी मुल्ला मोहम्मद अख्तर, व उसका पुत्र अब्दुल रहीम व उसका पुत्र नामालूम व दो अज्ञात व्यक्ति के साथ उसकी दुकान पर गाली गलौज करते हुए आए और धमकी देते हुए कहा कि तेरा काम धंधा बंद करवा देंगे। क्योंकि तू मार्केट में सस्ते दामों पर माल देकर मार्केट बिगड़ रहा है।पीड़ित ने उक्त लोगो का विरोध किया तो सभी लोग एक राय होकर पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए।और दुकान में घुसकर उसमे रखा सामान में तोड़फोड़ कर प्रार्थी के पुत्र गगन को बुरी तरह मारा पीटा चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगो ने उसके पुत्र गगन को बचाया। उक्त लोगो ने पीड़ित की दुकान के बाहर रखी कोल्डड्रिंक की पेटियों पर लात मार कर नाले में गिरा दी। जिस पर उक्त लोग पीड़ित को मौका देख जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फ़रार हो गए। पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।पीडित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements

Leave a Comment