पुलिस भी आपदा में निभा रही है बख़ूबी अपना कर्तव्य
फै़याज़ साग़री
हरदोई बाईपास पर मुस्तैदी के साथ प्रभारी निरीक्षक डटे हुए है
शाहजहांपुर : जब कोई आपदा आती है तो अक्सर सरकारी कार्यालय एवं सरकारी कर्मचारी घर बैठ जाते है लेकिन पुलिस विभाग ऐसा है जब विपत्ति आती है तो जो पुलिस कर्मी अवकाश पर होता है उसे भी बुला लिया जाता है और रात दिन डियूटी पर लगे रहते है।
आम जनमानस के लिए जी जान से जुटे रहते है। जनपद में आई बाढ़ से परेशान लोगों हर संभव मदद पहुंचाने में पुलिस का भी बहुत बड़ा रोल है। गर्रा नदी के बढ़ते जल स्तर से बरेली रोड़ पूर्णतया बन्द कर दिया गया है। जिससे हरदोई बाईपास पर बैरिकेडिंग करके रोड़ बन्द कर दिया गया है।