मेरठ का ‘स्पाइडरमैन’ घंटाघर पर चढ़ा, पुलिस ने दिखाया अपना ‘एक्शन मोड’
मेरठ। फ़िल्मों और कॉमिक्स में स्पाइडरमैन को ऊँची-ऊँची इमारतों पर छलांग लगाते आपने जरूर देखा होगा, लेकिन मेरठ की सड़कों पर यह नज़ारा हकीकत में देखने को मिला। ऐतिहासिक घंटाघर की ऊँचाइयों पर एक युवक स्पाइडरमैन की पोशाक पहनकर रील्स बना रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग दंग रह गए—कुछ हैरान थे, तो कुछ गुस्से में कि कैसे कोई शख़्स शहर की धरोहर और अपनी जान को यूं दांव पर लगा सकता है।
शनिवार को पुलिस ने इस ‘मेरठ वाले स्पाइडरमैन’ को पकड़ लिया। उसकी पहचान अबरार नगर निवासी फराज़ के रूप में हुई है, जो खुद को सोशल मीडिया पर ‘स्पाइडर फ़राज़’ कहकर पहचान बनाने की कोशिश करता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह स्टंट न सिर्फ खतरनाक था बल्कि ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा से भी खिलवाड़ था।
लिसाड़ी रोड थाने में फराज़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का स्टंट किसी भी वक्त बड़ा हादसा कर सकता था।
अब पुलिस की सख़्ती के बाद यह संदेश साफ है कि शहर की धरोहरों पर स्टंट दिखाना, भले ही वह ‘स्पाइडरमैन स्टाइल’ क्यों न हो, किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।