काशीपुर होटल में पुलिस ने मारा छापा, जिस्म फरोशी के धंधे लिप्त ठाकुरद्वारा क्षेत्र की महिला सहित 4 गिरफ्तार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर (उत्तराखंड)की यूनिट ने मुखबिर की सूचना पर काशीपुर इंडियन होटल में छापा मारा।
इस दौरान होटल से चार आरोपियों संजीव कुमार पुत्र शम्मी लाल निवासी महेशपुरा काशीपुर, इंद्र सिंह बोरा पुत्र कलसे सिंह,निवासी गेबुआ थाना कालाढुंगी, शादाब पुत्र हामिद अली निवासी मेन बाज़ार जसपुर तथा संगीता पत्नी श्यामवीर सिंह,निवासी पाडला पोस्ट नयागांव बहादुर नगर कोतवाली ठाकुरद्वारा को गिरफ्तार किया गया है।बताया गया है कि होटल संचालक द्वारा होटल में देह व्यापार कराया जा रहा था और छापेमारी में पकड़े गए आरोपियों से 4550 रुपए की नकदी, मोबाइल फोन,व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।